हिंदी प्रोफेसर और स्टुडेंट के बीच 'तथ्य, सत्य और कथ्य' की जंग है 'मिथ्या', ट्रेलर हुआ रिलीज

हुमा कुरैशी और अवंतिका दसानी की साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज 'मिथ्या' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. यह वेब सीरीज 18 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर के लिए तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हुमा कुरैशी की वेब सीरीज 'मिथ्या' का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

जी5 ने साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज 'मिथ्या' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. यह वेब सीरीज 18 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर के लिए तैयार है. हुमा कुरैशी और अवंतिका दसानी अभिनीत इस सीरीज को  छह भाग में ZEE5 पर दिखाया जाएगा. इस शो को रोहन सिप्पी ने डायरेक्ट और रोज ऑडियो विज़ुअल प्रोडक्शन के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी इस सीरीज से अपना डेब्यू कर रही हैं. उनके साथ इस शो में परमब्रत चटर्जी, रजीत कपूर और समीर सोनी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

'मिथ्या' में हुमा कुरैशी जूही की भूमिका निभाएंगी, जो हिंदी साहित्य की प्रोफेसर हैं और अवंतिका दसानी उनकी छात्रा रिया राजगुरु के रूप में दिखाई देंगी. अकादमिक धोखे के रूप में जो चिंगारी निकलती है, वह जल्द ही दोनों के बीच परस्पर विरोधी संबंधों में बदल जाती है, जो घटनाओं के विनाशकारी क्रम की ओर ले जाती है. जैसे ही जूही और रिया एक मनोवैज्ञानिक लड़ाई में शामिल होती हैं, दोनों ही पीछे हटने के लिए तैयार नहीं होती हैं, जहां से मिथ्या एक डार्क टर्न लेती है.

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Dubai में India VS Pakistan का महामुकाबला, सुपर संडे | Muqabla | Sports