Mirzapur Season 3: कालीन भैया की पत्नी बीना ने बताया 'मिर्जापुर 3' के लिए और कितना करना होगा इतना इंतजार, फैंस ने पूछा- 'मुन्ना भैया है कि नहीं ?'

भारत की सबसे चर्चित और पसंदीदा वेब सीरीज मिर्जापुर का तीसरा सीजन सुर्खियों में बना हुआ है. अब तक इस वेब सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
वेब सीरीज मिर्जापुर
नई दिल्ली:

भारत की सबसे चर्चित और पसंदीदा वेब सीरीज मिर्जापुर का तीसरा सीजन सुर्खियों में बना हुआ है. अब तक इस वेब सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. मिर्जापुर के दर्शक और फैंस इस वेब सीरीज के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अब मिर्जापुर 3 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जिसे जानने के बाद इस वेब सीरीज का इंतजार कर रहे फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ सकती है. यह जानकारी अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने दी है.

मिर्जापुर में रसिका दुग्गल के किरदार का नाम बीना त्रिपाठी है जो कि कालीन भैया की पत्नी हैं. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह मिर्जापुरी की तैयारी करती दिखाई दे रही हैं. रसिका दुग्गल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें वीडियो शेयर करते रहती हैं. रसिका दुग्गल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

वीडियो में कुछ बक्से दिखा रही हैं, जिस पर वेब सीरीज मिर्जापुर से जुड़े किरदारों का नाम लिखा है. वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में रसिका दुग्गल कह रही हैं, 'बस थोड़ा इंतजार और करिए.' सोशल मीडिया पर रसिका दुग्गल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisement

मिर्जापुर के फैंस ने कमेंट कर लिखा, 'जल्दी आओ इंतजार नहीं होता है.' वहीं बहुत से फैंस ने कमेंट कर पूछा है कि क्या मिर्जापुर 3 में मुन्ना भैया है ? एक सोशल मीडिया यूजर ने पूछा, कालीन भैया का बेटा है या नहीं ? इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने रसिका दुग्गल के वीडियो पर कमेंट किए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bihar Bandh | Rahul Gandhi | Tejashwi Yadav | Bharat Bandh | Bihar Politics | NDTV