मिलें क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना से, कभी स्टोरेज रूम में रहने को थीं मजबूर अब जीती हैं ऐसी शानदार लाइफ

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रॉड्रिग्ज की लाइफ अब नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी. 'आई एम जॉर्जिना' टाइटल से सीरीज 27 जनवरी को रिलीज होगी.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
जानें कैसी लाइफ जीती हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज
नई दिल्ली:

फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनियाभर में अपने जानदार खेल के लिए पहचाने जाते हैं. पुर्तगाली खिलाड़ी जितनी सुर्खियों में अपनी गेम की वजह से रहते हैं, उतनी ही सुर्खियों में उनकी पर्सनल लाइफ भी रहती हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रॉड्रिग्ज की लाइफ अब नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी. 'आई एम जॉर्जिना' टाइटल से सीरीज 27 जनवरी को रिलीज होगी. इस छह एपिसोड वाली वेब सीरीज में जॉर्जिना अपनी पर्सनल और पब्लिक लाइफ से दर्शकों को रू-ब-रू कराएंगी. इस तरह जॉर्जिना की जिंदगी में झांकने का मौका मिल सकेगा.

जॉर्जिना और रोनाल्डो की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. रोनाल्डो और जॉर्जिना की मुलाकात उस समय हुई थी जब वह गुच्ची की एक स्टोर में सेल्सविमन का काम करती थीं. यहां काम करने के उन्हें 10 पौंड प्रति घंटा मिलते थे. यह दुकान मेड्रिड की फेमस सेरानो स्ट्रीट पर थी. जॉर्जिना बताती हैं, 'अतीत में सेरानो स्ट्रीट पर मैं बैग बेचती थी, और अब मैं वहां से खरीदती हूं.'

जॉर्जिना की लाइफ संघर्षों से भरी रही है. उन्होंने बताया है कि मैं सस्ते अपार्टमेंट की तलाश में रहती थी, फिर मुझे स्टोरेज रूम में रहने की जगह मिली. जो सर्दियों में बहुत ठंडा और गर्मियों में तंदूर बन जाता था. लेकिन जब मैं क्रिस्टियानो से मिली तो मेरी जिंदगी ही बदल गई.

Advertisement

जॉर्जिना रॉड्रिग्ज एक मॉडल, मां, इन्फ्लुएंसर, कारोबारी, डांसर और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पार्टनर हैं. आई एम जॉर्जिना' में जॉर्जिना रॉड्रिग्ज के जिंदगी की गहरी जानकारी मिलती है.

Advertisement

इस सीरीज में जॉर्जिना अपने जीवन के सभी पहलुओं को फैन्स के साथ साझा करेंगी. इस सीरीज के जरिये उनके साथ रोजाना की दिनचर्या, मातृत्व, रिश्ते, यात्राओं और पार्टियों का के अंदक झांकने को मिलेगा और दर्शकों को पता चल सकेगा कि जॉर्जिना रॉड्रिग्ज वास्तव में है कौन. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indian Air Force ने जारी किया बयान बताया किन हथियारों से किया Pakistan पर हमला | Breaking News