मीना कुमारी और कमाल अमरोही की प्रेम कहानी पर बनेगी वेब सीरीज, दिखेगा 'पाकीजा' के दौर का जमाना

पाकीजा फिल्म की एक्ट्रेस मीना कुमार और फिल्म के डायरेक्टर तथा उनके पति कमाल अमरोही की लव स्टोरी को अब वेब सीरीज के जरिये दिखाया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मीना कुमारी और कमाल अमरोही पर बनेगी वेब सीरीज
नई दिल्ली:

संगीत कंपनी ‘सारेगामा' और अभिनेता-निर्माता बिलाल अमरोही ने मंगलवार को, मीना कुमारी अभिनीत 'पाकीजा (Pakeezah)' फिल्म पर आधारित एक काल्पनिक सीरीज के निर्माण की घोषणा की. कमाल अमरोही (Kamal Amrohi) की फिल्म 'पाकीजा' चार फरवरी 1972 को रिलीज हुई थी और इसके 50 वर्ष पूरे होने के कुछ दिन बाद यह खबर आई है. फिल्म में मीना कुमारी (Meena Kumari) ने नरगिस का किरदार निभाया था. जिसे खूब पसंद किया गया था, और पाकीजा बॉलीवुड की बेस्ट फिल्मों की फेहरिस्त में आती है. 

'पाकीजा (Pakeezah)' की शूटिंग 1956 में शुरू हुई थी और बड़े पर्दे तक पहुंचने में उसे कथित तौर पर 16 साल लगे. फिल्म को आलोचकों से मिलीजुली प्रतिक्रिया प्राप्त हुई थी लेकिन दर्शकों ने उसे खूब सराहा था. जिगर की बीमारी के कारण मीना कुमारी का 39 साल की उम्र में, 31 मार्च 1972 को निधन हो गया था जिसके बाद 'पाकीजा', उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी.

कमाल अमरोही ने मीना कुमारी से 1952 में शादी की थी लेकिन बाद में यह रिश्ता टूट गया था. सारेगामा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि फिल्म निर्देशक कमाल अमरोही के पोते बिलाल अमरोही के सहयोग से काल्पनिक सीरीज का निर्माण किया जाएगा जिसमें अभिनेत्री और निर्देशक की प्रेम कहानी को दिखाया जाएगा. बयान में कहा गया कि सीरीज को यूडली फिल्म्स के बैनर तले बनाया जाएगा जो कि सारेगामा की स्टूडियो निर्माण शाखा है.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले आए नजर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025 की वोटिंग के पहले आखिरी दिन सारे दिग्गजों का शक्ति प्रदर्शन