मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही में 'छैंया छैंया' गाने पर हो गई डांस की टक्कर, वीडियो देख बताएं किसने मारी बाजी

मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसमें दोनों ही छैंया छैंया गाने पर डांस का मुकाबला करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही में हुई डांस की टक्कर
नई दिल्ली:

मलाइका अरोड़ा इन दिनों ओटीटी से लेकर सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उनका शो 'मूविंग इन विद मलिका' में उनकी जिंदगी को लेकर कई तरह के राज खुल रहे हैं तो वहीं अब नोरा फतेही के साथ डांस का मुकाबला करती हुई भी नजर आ रही हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें नोरा फतेही और मलाइका अरोड़ा दोनों ही डांस का मुकाबला करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में दिलचस्प यह है कि दोनों के बीच डांस का मुकाबला छैंया छैंया गाने पर हो रहा है. इस तरह इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. 

इन दिनों मलाइका अरोड़ा का मूविंग इन विद मलाइका डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रहा है. यह वीडियो उसी शो का है. जिसे लेकर फैन्स के रिएक्शन आ रहे हैं. 

मलाइका अरोड़ा ने मूविंग इन विद मलाइका के नए एपिसोड में करण जौहर के बातचीत में एक्स हज्बैंड अरबाज खान और उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के बीच ब्रेकअप की अफवाहों पर भी चर्चा खुलकर चर्चा की. दरअसल, करण ने एक्ट्रेस से पूछा कि क्या उन्हें इस मामले में कुछ पता है तो उन्होंने कहा कि वह उस तरह की इंसान नहीं हैं, जो किसी की जिंदगी में दखलअंदाजी करें. और न ही अपने बेटे से पिता की पर्सनल लाइफ से जुड़ा कोई सवाल करेंगी.
 

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: बिहार से योगी की माफिया को वॉर्निंग! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon