माधुरी दीक्षित की वेब सीरीज का बदल गया नाम, 'फाइंडिंग अनामिका' हुई 'द फेम गेम'

माधुरी दीक्षित नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज से ओटीटी की दुनिया में कदम रखने वाली हैं. लेकिन इस वेब सीरीज को लेकर एक बड़ी खबर आई है. इस वेब सीरीज का टाइटल चेंज कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
माधुरी दीक्षित की वेब सीरीज का बदल गया नाम
नई दिल्ली:

माधुरी दीक्षित नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज से ओटीटी की दुनिया में कदम रखने वाली हैं. लेकिन इस वेब सीरीज को लेकर एक बड़ी खबर आई है. नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इस वेब सीरीज का नया पोस्टर डाला है और इसमें वेब सीरीज का नाम बदला हुआ है. माधुरी दीक्षित की इस वेब सीरीज का नाम पहले 'फाइंडिंग अनामिका' रखा गया था, और अब इसका टाइटल 'द फेम गेम' कर दिया गया है. इस तरह रिलीज से पहले ही इस सीरीज को लेकर पशोपेश की स्थिति नजर आ रही है क्योंकि कुछ समय पहले ही इसका टीजर रिलीज किया गया था. 

नेटफ्लिक्स ने माधुरी दीक्षित की इस वेब सीरीज का पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा है, 'अनामिका, एक नाम जिसे दुनिया जानती है, लेकिन उसकी कहानी नहीं. लेकिन जैसे ही कैमरे के आगे से यह हटेगी एक नई दुनिया खुलेगा. देखें उसकी स्टोरी. द फेम गेम का प्रीमियर 25 फरवरी को होने जा रहा है.' इस तरह माधुरी दीक्षित की वेब सीरीज की रिलीज डेट भी आ गई है. 

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case Update: Bihar Elections से पहले फंसे Anant Singh? | Bharat Ki Baat Batata Hoon