माधुरी दीक्षित नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज से ओटीटी की दुनिया में कदम रखने वाली हैं. लेकिन इस वेब सीरीज को लेकर एक बड़ी खबर आई है. नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इस वेब सीरीज का नया पोस्टर डाला है और इसमें वेब सीरीज का नाम बदला हुआ है. माधुरी दीक्षित की इस वेब सीरीज का नाम पहले 'फाइंडिंग अनामिका' रखा गया था, और अब इसका टाइटल 'द फेम गेम' कर दिया गया है. इस तरह रिलीज से पहले ही इस सीरीज को लेकर पशोपेश की स्थिति नजर आ रही है क्योंकि कुछ समय पहले ही इसका टीजर रिलीज किया गया था.
नेटफ्लिक्स ने माधुरी दीक्षित की इस वेब सीरीज का पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा है, 'अनामिका, एक नाम जिसे दुनिया जानती है, लेकिन उसकी कहानी नहीं. लेकिन जैसे ही कैमरे के आगे से यह हटेगी एक नई दुनिया खुलेगा. देखें उसकी स्टोरी. द फेम गेम का प्रीमियर 25 फरवरी को होने जा रहा है.' इस तरह माधुरी दीक्षित की वेब सीरीज की रिलीज डेट भी आ गई है.