मशहूर फिल्मकार करण जौहर इन दिनों अपने चर्चित चैट शो 'कॉफी विद करण' के 7वें सीजन को लेकर सुर्खियों में हैं. शनिवार को उन्होंने अपने इस शो का ट्रेलर रिलीज किया. हर बार की तरह इस बार भी करण जौहर के इस शो में कई सितारे हिस्सा लेते दिखाई देंगे. 'कॉफी विद करण' करण जौहर का सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाला शो है. अब तक वह इसके छह सीजन होस्ट कर चुके हैं. पिछले छह सीजन में करण जौहर के इस शो में आए कई सितारों के लुक बदल गए, वहीं खुद करण जौहर के लुक में भी काफी बदलाव देखा गया है. ऐसे में आज हम आपको 'कॉफी विद करण' से जुड़े करण जौहर के सात लुक से रूबरू करवाते हैं.
कॉफी विद करण सीजन 1
करण जौहर का यह शो पहली बार साल 2004 में आया था. उनके इस शो के पहले गेस्ट अभिनेत्री काजोल और शाहरुख खान थे. शो के पहले सीजन में अब के मुकाबले करण जौहर का वजह कम था.
कॉफी विद करण सीजन 2
इस शो का दूसरा सीजन साल 2007 में आया था. उनकी यह तस्वीर अभिनेत्री लारा दत्ता और कटरीना कैफ से सवाल पूछने के वक्त की है.
कॉफी विद करण सीजन 3
इस तस्वीर में करण जौहर व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक कलर के सूट में दिखाई दे रहे हैं. उनकी यह तस्वीर कॉफी विद करण के सीजन 3 की है. यह सीजन साल 2010 में आया था.
कॉफी विद करण सीजन 4
इस तस्वीर के दौरान करण जौहर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और वरुण धवन से कई सवाल पूछ रहे थे. कॉफी विद करण सीजन 4 साल 2013 में आया था.
कॉफी विद करण सीजन 5
निर्माता-निर्देशक के शो का 5वां सीजन साल 2015 में आया था. यह तस्वीर कॉफी विद करण सीजन 5 के वक्त की है.
कॉफी विद करण सीजन 6
इस शो का छठा सीजन साल 2018 में आया था. इस तस्वीर में करण जौहर का वजह थोड़ा ज्यादा लग रहा है.
कॉफी विद करण सीजन 7
करण जौहर की अपने शो से जुड़ी यह सबसे लेटेस्ट तस्वीर है. इस तस्वीर में उनका लुक पहले सीजन के मुकाबले काफी अलग दिख रहा है.