भाग्यश्री की बेटी अवंतिका की डेब्यू साइकोलॉजिकल सीरीज Mithya का ट्रेलर आउट, हुमा कुरैशी से यूं करती दिखीं जंग

इस सीरीज के साथ भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी अपना डेब्यू कर रही हैं और इसमें परमब्रत चटर्जी, रजित कपूर और समीर सोनी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
'मिथ्या' का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

जी5 द्वारा हाल ही में साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'मिथ्या' का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जो 18 फरवरी को भारत के सबसे बड़े घरेलू ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर के लिए तैयार है. मुख्य भूमिकाओं में हुमा कुरैशी और अवंतिका दसानी अभिनीत मिथ्या एक 6-भाग वाली जी5 मूल श्रृंखला है, जो रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित और रोज़ ऑडियो विज़ुअल प्रोडक्शन के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है. इस सीरीज के साथ भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी अपना डेब्यू कर रही हैं और इसमें परमब्रत चटर्जी, रजित कपूर और समीर सोनी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

मिथ्या में हुमा कुरैशी ने जूही की भूमिका निभाई है, जो एक हिंदी लिटरेचर यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर हैं और अवंतिका दसानी उनकी छात्रा रिया राजगुरु की भूमिका में नजर आएंगी. जैसे ही जूही और रिया एक आमने-सामने की मनोवैज्ञानिक लड़ाई में शामिल होते हैं, दोनों पीछे हटने को तैयार नहीं होतीं और इसी के साथ मिथ्या एक डार्क टर्न ले लेता है.

हुमा कुरैशी ने मिथ्या के बारे में बात करते हुए कहा, "जब मैंने मिथ्या की कहानी पढ़ी, तो मैं तुरंत इस दुनिया और सभी लेयर्ड कैरेक्टर्स के प्रति आकर्षित हो गई. इस तरह की शैली का हिस्सा बनना और एक हिंदी प्रोफेसर की भूमिका निभाना रोमांचक था, जो मेरे लिए पहली बार है. मुझे रोहन सिप्पी, गोल्डी बहल और सभी कलाकारों के साथ काम करना पसंद था और मुझे उम्मीद है कि मिथ्या आपको वैसे ही बांधे रखेगी जैसे मैं थी".

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?