'कैंपस डायरीज' के लिए हर्ष बेनीवाल को मिला 'बेस्ट परफॉरमेंस इन ए कॉमिक रोल' का अवार्ड, फैन्स को कहा थैंक यू

हर्ष बेनीवाल (Harsh Beniwal) पॉपुलर यू-ट्यूबर होने के साथ-साथ जाने-माने अभिनेता भी हैं. हर्ष बेनीवाल को टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे स्टारर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में देखा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हर्ष बेनीवाल फोटो
नई दिल्ली:

हर्ष बेनीवाल (Harsh Beniwal) पॉपुलर यू-ट्यूबर होने के साथ-साथ जाने-माने अभिनेता भी हैं. हर्ष बेनीवाल को टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे स्टारर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में देखा गया था. अपनी जबरदस्त कॉमेडी से सभी का दिल जीत लेने वाले हर्ष बेनीवाल के लिए आज बड़ा दिन है. जी हां, बता दें आज हर्ष बेनीवाल को पॉपुलर वेब सीरीज 'कैंपस डायरीज (Campus Diaries)' के लिए बेस्ट परफॉरमेंस इन ए कॉमिक रोल का अवार्ड मिला है. हर्ष इस अवार्ड को पाकर बेहद खुश हैं और इसके लिए उन्होंने अपने फैन्स को भी धन्यवाद दिया है. बता दें, हर्ष को 'कैंपस डायरीज' के लिए Spott Awards 2022 में बेस्ट परफॉरमेंस इन ए कॉमिक रोल का अवार्ड मिला है.

गौरतलब है कि हर्ष बेनीवाल एक भारतीय यूट्यूबर और एक्टर हैं. उन्हें 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के अलावा 'खिचड़ी' फिल्म में भी देखा गया है. हर्ष की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका जन्म 13 फरवरी 1996 को पीतमपुरा, दिल्ली में हुआ था. हर्ष बेनीवाल के यूट्यूब चैनल पर 15 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. वे यू-ट्यूब पर अपने कॉमेडी वीडियोज के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर एक्टर को 5.6 मिलियन से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं.

हर्ष बेनीवाल (Harsh Beniwal) की 'कैंपस डायरीज (Campus Diaries)' कॉलेज छात्रों के इर्द घूमती कहानी है. इस वेब सीरीज में कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं. वेब सीरीज का निर्देशन प्रेम मिस्त्री ने किया है. फिल्म में हर्ष के अलावा ऋत्विक सहोरे, सलोनी पटेल, अभिनव शर्मा और रंजन राज जैसे सितारे नजर आए हैं. वहीं इस सीरीज के राइटर अभिषेक यादव हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: PM Modi ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र | NDTV India