सांप का नाम आते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं और शरीर में सिहरन दौड़ जाती है. बेशक सांप जहरीला हो या नहीं, लेकिन उसका खौफ ही काफी है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में एक ही घर के अंदर से 90 कोबरा मिलने के बाद हंगामा मच गया. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें इन सांपों से प्यार है और वह इन्हें बचाने के लिए पूरी शिद्दत से काम करते हैं. साइमन कीज और उनकी सायोक्सीन जिलेट को सांपों से प्यार हैं और वह उन्हें बचाने के लिए कुछ कर गुजरने को तैयार रहते हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दोनों का शो 'स्नेक्स इन द सिटी' आता है, और अब तक इसके नौ सीजन रिलीज हो चुके हैं. इसमें देखा जा सकता है कि वह किस तरह दक्षिण अफ्रीका शहर में अकसर निकल आने वाले सांपों को कैसे पकड़ते हैं, उन्हें बचाते हैं और फिर उन्हें सुरक्षित ठिकानों पर छोड़ देते हैं. यह सीरीज इतनी शानदार है कि इसके नौ सीजन आए हैं और इनको शानदार रिस्पॉन्स भी मिला है.
रेल के डिब्बे से लेकर घर के अंधेरे कोने तक से यह पकड़ चुके हैं जहरीले सांप, हैरान कर देगा मौत से खेलने का यह सफर
सांप का नाम आते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं और शरीर में सिहरन दौड़ जाती है. बेशक सांप जहरीला हो या नहीं, लेकिन उसका खौफ ही काफी है. लेकिन यह दो लोग ऐसे हैं जो कहीं से भी जहरीले सांप को आसानी से बचा ले आते हैं.
विज्ञापन
Read Time:
5 mins
जानें कैसे चुटकियों में सांप पकड़ लेते हैं ये लोग
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article
Snakes In The City
Disney Plus Hotstar
Simon Keys
Siouxsie Gillett
Snakes In The City 2022
Snakes In The City Cast
Snake City In India
Snakes In The City Girl Name
Snakes In The City Simon Keys
Snake In The City In Hindi
Snakes In The City Season 1
King Cobra
Black Mamba
Boomslang
Russell's Viper
Banded Krait