सुष्मिता सेन से लेकर माधुरी दीक्षित तक, जब OTT पर कमबैक कर 90's की इन अभिनेत्रियों ने मचाया हंगामा

ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए 90's की कई एक्ट्रेसेस ने कमबैक किया. आज हम आपको बताते हैं उन हीरोइनों के बारे में जिन्होंने ओटीटी पर आकर अपनी डूबती नैया को पार लगा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
OTT पर धमाल मचाने वालीं 90's की अभिनेत्रियां
नई दिल्ली:

आज बॉलीवुड इंडस्ट्री पर यंग जनरेशन ने कब्जा जमा लिया है. ऐसे में 90's की टॉप एक्ट्रेसेस कहीं पिछड़ती जा रही थीं.  इन्हें या तो मां का किरदार मिलता या फिर सपोर्टिंग एक्टर का. लेकिन पिछले कुछ समय में 90 के दशक की इन हिरोइनों ने बता दिया कि इनका जलवा अब भी बरकरार है. भले ही बॉलीवुड में इन्हें फिल्में कम ही मिल रही हों, लेकिन ओटीटी प्लेटफार्म पर इन एक्ट्रेसेस ने शानदार कमबैक किया और अपनी दमदार एक्टिंग से ये साबित कर दिया कि वो आज भी खरा सोना है. आइए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं बॉलीवुड की उन पांच एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की.

सुष्मिता सेन 

भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने अपना ओटीटी डेब्यू क्राइम थ्रिलर आर्या से किया था. पिछले साल इस सक्सेसफुल सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज हुआ जिसे ऑडियंस का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला. जल्द ही 'आर्या' तीसरा सीजन भी रिलीज होगा. इस वेब सीरीज के जरिए सुष्मिता को खूब फेम मिला.

रवीना टंडन

फिल्म मोहरा अभिनेत्री ने अरण्यक में एक पुलिस वाले कस्तूरी डोगरा की भूमिका निभाई, जो घने जंगल में सक्रिय एक सीरियल किलर को ढूंढने के मिशन पर हैं. वैसे तो रवीना टंडन को हमेशा ग्लैमरस अंदाज में देखा गया, हालांकि, एक पुलिस वाले का किरदार निभाते हुए उन्होंने अपने फैंस को प्रभावित किया.

Advertisement

माधुरी दीक्षित 

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने इसी साल आई फेम गेम के जरिए अपना ओटीटी डेब्यू किया था. जिसमें उनकी अदाओं ने सभी की दिल जीत लिया. यह कहानी एक सुपरस्टार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें एक्ट्रेस खुद अपने अपहरण की साजिश रचती है.

Advertisement

सोनाली बेंद्रे

सोनाली बेंद्रे बॉलीवुड के बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं. उन्होंने इसी साल रिलीज हुई वेब सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया. यह ब्रिटिश सीरीज 'प्रेस' का इंडियन अडैप्टेशन है. बता दें कि कैंसर से उबरने के बाद सोनाली पहली बार किसी शो में अभिनय करती नजर आईं.

Advertisement

लारा दत्त

भारत की दूसरी मिस यूनिवर्स और मशहूर एक्ट्रेस लारा दत्त हाल ही में रिलीज हुई कौन बनेगा शिखरवती में नजर आईं. उन्हें नसीरुद्दीन शाह के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था. कॉमेडी सीरीज में उन्होंने शानदार अभिनय किया. इसके अलावा वो हिकप्स एंड हुकअप्स और हंड्रेड में भी नजर आ चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
China Mega Dam: तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन के बांध से भारत की चिंता क्यों बढ़ गई?