Delhi Crime 2 Teaser: इस बार सीरियल किलर की तलाश में निकलेंगी डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी, इस वजह से चुनौतीपूर्ण रहेगा केस

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने शुक्रवार को अपनी सफल और बहुचर्चित क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज दिल्ली क्राइम के दूसरे सीजन का टीजर रिलीज कर दिया है. सीरीज के दूसरे सीजन में एक बार फिर से अभिनेत्री शेफाली शाह अपने डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के किरदार में नजर आने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली क्राइम 2
नई दिल्ली:

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने शुक्रवार को अपनी सफल और बहुचर्चित क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज दिल्ली क्राइम के दूसरे सीजन का टीजर रिलीज कर दिया है. सीरीज के दूसरे सीजन में एक बार फिर से अभिनेत्री शेफाली शाह अपने डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के किरदार में नजर आने वाली हैं. इतना ही नहीं दिल्ली क्राइम 2 में डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के साथ उनकी पुरानी टीम भी नजर आने वाले है। वेब सीरीज के दूसरे सीजन की खास बात यह है कि इस बार डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी और उनकी टीम एक सीरियल किलर की तलाश करेगी.

दिल्ली क्राइम 2 के टीजर की शुरुआत दिल्ली के एरियल शॉट से होती है. जिसमें शेफाली शाह कहती हैं, कैसे दिल्ली की एक बड़ी आबादी झुग्गियों में रहती है और महल में रहने वालों के लिए काम करती है. शेफाली शाह कहती हैं कि इन दोनों की कमाई काफी अलग-अलग होती है, और इस तरह के एक शहर में पुलिस के लिए कम कर्मचारियों के बीच काम करना कितना चुनौतीपूर्ण हो जाता है.

Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026: बंपर जीत के बाद Amruta Fadnavis ने NDTV से क्या कहा? | Devendra Fadnavis