Bigg boss Ott 2: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने शो में आते ही खोले पर्सनल लाइफ के राज, एक्टर बोले- उन्हें खुशी मिलती हैं तो बेशक करें

बिग बॉस ओटीटी 2 में आते ही आलिया सिद्दीकी अपने खेल और रणनीति को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी रही हैं. इतना नहीं सलमान खान के शो में आलिया सिद्दीकी की बेबाक गिरी और रिश्तों को लेकर उनकी सीधी बातें लोगों को खूब पसंद आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने शो में आते ही खोले पर्सनल लाइफ के राज
नई दिल्ली:

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ आलिया सिद्दीकी इन दिनों सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने शो में बतौर कंटेस्टेंट्स हिस्सा लिया है. बिग बॉस ओटीटी 2 में आते ही आलिया सिद्दीकी अपने खेल और रणनीति को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी रही हैं. इतना नहीं सलमान खान के शो में आलिया सिद्दीकी की बेबाक गिरी और रिश्तों को लेकर उनकी सीधी बातें लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. भले ही आलिया और नवाज के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं लेकिन आलिया के लिए नवाज दिल से दुआ दे रहे हैं.

वैसे तो नवाज अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं, लेकिन अपनी आने वाली फिल्म टींकू वेड्स शेरू के प्रमोशन के दौरान जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बताया गया कि उनकी पत्नी आलिया बिग बॉस के घर में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात कर रही हैं तब नवाज ने कहा है कि ," ये सब करके अगर उन्हें खुशी मिलती हैं तो बेशक करें. आलिया बस खुश रहे उससे ज्यादा मैं क्या कहूं. 

आलिया ने बिग बॉस के घर में आते ही सलमान के सामने कहा था कि इस शो में आने के लिए नवाज ने उन्हें अपना पूरा समर्थन दिया हैं. और वो बच्चों को अपने साथ हॉलिडे पर भी ले जा रहे हैं ताकि आलिया शो पर अपना पूरा फोकस कर सके. वैसे आपको बता दें कि आलिया घर में अच्छा खेल रही हैं उनके टास्क से लेकर दोस्तों के साथ मस्ती, आलिया का गेम मिलजुल कर काफी अच्छा जा रहा हैं. अब आगे देखना हैं कि आलिया सिद्दीकी शो में बने रहने के लिए क्या-क्या कमाल करती हैं.

पूजा हेगड़े और वाणी कपूर एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी