बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम' के तीसरे सीजन की दस्तक, फैन्स बोले- निराला बाबा लाएंगे क्रांति

बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'अब इंतजार होगा खत्म, फिर खुलेंगे दरवाजे आश्रम के जपनाम. एक बदनाम आश्रम सीजन 3 का ट्रेलर आउट'.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम 3 का टीजर रिलीज
नई दिल्ली:

बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'आश्रम 3' का टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर के रिलीज होने के साथ ही सिरीज के अगले पार्ट को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट देखने लायक है. सोशल मीडिया पर रिलीज किए गए 1 मिनट 11 सेकंड के टीजर में बॉबी देओल बाबा के चोले में आश्रम में लोगों के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में बाबा के नाम के जयकारे सुनाई दे रहे हैं. ये पूरा टीजर एक जबरदस्त डायलॉग पर टिका हुआ है जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. वीडियो शेयर करते हुए यह बताया गया है कि इंतजार खत्म हो गया है और अब आश्रम के दरवाजे खुलेंगे.

फैंस को बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'आश्रम' के तीसरे सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फैंस  को ये जानकर खुशी होगी कि आश्रम का तीसरा सीजन जल्द ही आने वाला है. खुद बॉबी देओल ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर 'आश्रम सीजन 3' का एक वीडियो शेयर किया है. इस छोटे से टीजर में भक्तों को  बाबा निराला की भक्ति में लीन दिखाया गया है. टीचर के आखिर में एक डायलॉग बोला गया है जिसने इस पूरे वीडियो में जान डाल दी है. वीडियो का अंत बॉबी देओल के एक खाट पर बैठे हुए सीन के साथ होता है जिसके चारों ओर सैकड़ों तेल के दीपक जल रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में "जपनाम, जपनाम" का जाप करते लोगों को सुना जा सकता है. एक आवाज भी सुनी जा सकती है, जो कह रही है, 'एक बार जो आश्रम आ गया न तो यू टर्न तो ना है कोई'. वीडियो के बीच में बॉबी देओल और डायरेक्टर  प्रकाश झा भी शो के बारे में बताते हुए नज़र आ रहे हैं.

Advertisement

बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'अब इंतजार होगा खत्म, फिर खुलेंगे दरवाजे आश्रम के जपनाम. एक बदनाम आश्रम सीजन 3 का ट्रेलर आउट'. शो के फैंस ने वीडियो पर अपना रिएक्शन देते हुए एक्साइटमेंट बयां किया है. एक फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'जपनाम जपनाम बाबा वापस आ गया है,अब और इंतजार नहीं होता'. दूसरे फैन ने लिखा कि तीसरे सीजन को देखने के लिए एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है. एक फैन ने लिखा वेलकम बैक बाबाजी,तो दूसरे ने लिखा बॉबी पाजी आपका इंतजार है. वहीं कई फैंस काशीपुर वाले बाबा को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए टकटकी लगाए बैठे हैं.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें : शिल्पा शेट्टी एयरपोर्ट पर व्हाइट ड्रेस में चहकती नजर आईं