Angry Young Men Trailer: शोले, दीवार, डॉन, त्रिशूल और दोस्ताना फेम सलीम-जावेद पर सीरीज का ट्रेलर रिलीज, प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम

Angry Young Men Trailer: प्राइम वीडियो ने सलीम-जावेद पर बनी वेब सीरीज एंग्री यंग मैन का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ट्रेलर में दीवार, डॉन, शोले, त्रिशूल और दोस्ताना फेम इस जोड़ी ने कई अनजानी बातें बताई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Angry Young Men Trailer: प्राइम वीडियो की डॉक्युसीरीज एंग्री यंग मैन का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

Angry Young Men Trailer: प्राइम वीडियो ने अपनी नई ओरिजिनल डॉक्यूसीरीज एंग्री यंग मेन का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. तीन पार्ट वाली यह सीरीज मशहूर लेखक जोड़ी सलीम खान और जावेद अख्तर के जीवन और करियर पर आधारित है. जिन्हें सलीम-जावेद के नाम से जाना जाता है. 1970 के दशक में सलीम-जावेद ने बॉलीवुड में ‘एंग्री यंग मैन' हीरो को लाकर इंडियन सिनेमा को पूरी तरह से बदल दिया. उन्होंने रोमांस से हटकर एक्शन-ड्रामा पर ध्यान केंद्रित किया, जो बहुत पॉपुलर हुआ. सलमान खान फिल्म्स, एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा प्रोड्यूस, एंग्री यंग मेन की सलमा खान, सलमान खान, रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं. इसके साथ डायरेक्टर नम्रता राव अपना डेब्यू कर रही हैं. एंग्री यंग मेन का प्रीमियर 20 अगस्त को भारत और 240 से ज्यादा देशों में प्राइम वीडियो पर होगा. यह प्राइम मेंबर्स के लिए अवेलेबल लेटेस्ट शो है.

सलीम जावेद की इंस्पायरिंग कहानी

डॉक्युमेंट्री सीरीज के ट्रेलर में सलीम-जावेद की दिल छू लेने वाली और इंस्पायरिंग कहानी दिखाई गई है. यह दर्शकों को उनके द्वारा बनाई गई बॉलीवुड की दुनिया में ले जाता है और उनकी मशहूर फिल्मों जैसे दीवार, डॉन, शोले, त्रिशूल और दोस्ताना को दिखाता है, जिन्होंने इंडियन सिनेमा को बहुत प्रभावित किया है. यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज उनकी साधारण शुरुआत से लेकर मशहूर स्क्रीनराइटर बनने तक के सफर को दिखाती है. इसमें रेयर ओल्ड फुटेज शामिल है, जो उनकी निजी जिंदगी, दोस्ती और साथ में की गई 24 फिल्मों में उनकी क्रिएटिविटी को दिखाती है. इस डॉक्यूसीरीज में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, हेमा मालिनी, हेलेन, सलमान खान, ऋतिक रोशन, आमिर खान और करीना कपूर खान जैसे सितारों के कॉमेंट्स शामिल हैं. वे बताते हैं कि सलीम-जावेद ने उनके करियर को कैसे प्रभावित किया है.

Advertisement

एंग्री यंग मेन की डायरेक्टर

एंग्री यंग मेन की डायरेक्टर नम्रता राव ने अपने डेब्यू प्रोजेक्ट के लिए अपना उत्साह शेयर करते हुए कहा है, 'सलीम-जावेद के बारे में इस डॉक्यूसीरीज का डायरेक्शन करना एक शानदार अनुभव रहा है. उनकी कहानी प्रेरणादायक और दिलचस्प पलों से भरी है. एक डायरेक्टर के तौर पर यह मेरे लिए एक शानदार शुरुआत रही है. सलीम और जावेद के साथ काम करने से मुझे लेखन, जीवन और कलाकारों द्वारा चुनौतियों का सामना करने के तरीके के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला है. वे नेचुरल स्टोरी टेलर हैं - ईमानदार, मजेदार और जीवन से भरपूर. उनकी कहानियों में गहरे विचारों के साथ मजेदार यादें भी हैं. यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज 70 के दशक की बड़ी फिल्मों पर भी नजर डालती है. मैं सभी को 20 अगस्त को भारत और 240 देशों में प्राइम वीडियो पर इन दो दिग्गजों की असली कहानी देखे जाने को लेकर उत्साहित हूं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: बढ़ा हुआ मतदान और नए एग्ज़िट पोल्स महाराष्ट्र में क्या कर रहे हैं इशारा?
Topics mentioned in this article