अमेजन प्राइम वीडियो की 'ब्रीद: इनटू द शैडो' का नया सीजन 9 नवंबर को होगा रिलीज, अभिषेक बच्चन लगाएंगे रहस्य का तड़का

'ब्रीद: इनटू द शैडोज' के सीजन 2 का वर्ल्ड प्रीमियर 9 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा और इसमें अभिषेक बच्चन नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जानें कब रिलीज होगी 'ब्रीद: इनटू द शैडोज' का दूसरा सीजन
नई दिल्ली:

अमेजन ओरिजिनल सीरीज - ब्रीद: इनटू द शैडोज सीजन 2 के वर्ल्ड प्रिमियर की रिलीज डेट का हुआ एलान प्राइम वीडियो ने आज घोषणा की कि बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल सीरीज ‘ब्रीद: इनटू द शैडोज' के नए सीजन का विश्व स्तर पर प्रीमियर 9 नवंबर को भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में होगा. ट्विस्ट और टर्न से भरपूर इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में एक बार फिर अभिषेक बच्चन और अमित साध मुख्य भूमिका में होंगे, जबकि शो का रोमांच और रहस्य एक पायदान ऊपर जाने के लिए तैयार है. अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए, शो में नित्या मेनन, सयामी खेर, और इवाना कौर भी शामिल होंगी. इसके साथ ही प्रशंसित अमेज़न ओरिजिनल में नवीन कस्तूरिया को शामिल किया गया है.

प्राइम वीडियो की इंडिया ओरिजिनल्स की हेड अपर्णा पुरोहित ने कहा, ‘हम अपनी मार्की थ्रिलर, ब्रीद: इनटू द शैडोज के नए सीजन के लॉन्च के लिए रोमांचित हैं. स्टोरीटेलर्स की एक जबरदस्त टीम और एक शानदार कलाकारों की टुकड़ी द्वारा बनाए गए इस सस्पेंसफुल थ्रिलर का नया सीजन, आशा और चिंता से जुड़ा हुआ है. अबुदंतिया एंटरटेनमेंट के साथ हमारा पुराना रिश्ता रहा है, जिसके साथ हमने कई शोज और फिल्मों में सहयोग किया है, लेकिन 'ब्रीद' फ्रैंचाइजी हमेशा खास रहेगी क्योंकि यह पहली थी. ब्रीद: इनटू द शैडोज सीज़न 2 एक दिलचस्प, रहस्यपूर्ण ड्रामा है जिसमें एक परफेक्ट थ्रिलर के सभी एलिमेंट हैं, जिसे बहुत अच्छी तरह से एक्जीक्यूट किया गया है.'

Advertisement

निर्देशक मयंक शर्मा ने ब्रीद: इनटू द शैडोज के नए सीज़न को अरशद सैयद, विक्रम तुली, प्रिया सग्गी और अभिजीत देशपांडे के साथ भी लिखा हैं. 

Advertisement

शाहरुख खान और गौरी खान बच्‍चों के साथ आए नजर

  

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Virat Kohli की शानदार पारी पर Babul Supriyo ने कही ये बात