रिलीज से पहले आलिया भट्ट की 'डार्लिंग्स' का लोग कर रहे विरोध, जानें क्यों ट्रेंड हो रहा है #BanDarlingsa

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म डार्लिंग्स को लेकर सुर्खियों में हैं. वह इस फिल्म में अभिनेत्री शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यु के साथ दिखाई देंगी. बीते दिनों फिल्म डार्लिंग्स का ट्रेलर रिलीज हुआ था

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फिल्म डार्लिंग्स
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म डार्लिंग्स को लेकर सुर्खियों में हैं. वह इस फिल्म में अभिनेत्री शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यु के साथ दिखाई देंगी. बीते दिनों फिल्म डार्लिंग्स का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट एक घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला का रोल कर रही हैं. इस बीच अब फिल्म डार्लिंग्स को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध देखने को मिल रहा है. अभिनेत्री आलिया भट्ट का भी लोग विरोध कर रहे हैं.

दरअसल कई सोशल मीडिया यूजर का आरोप है कि फिल्म डार्लिंग्स में आलिया भट्ट मर्दों के खिलाफ घरेलू हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं. फिल्म में विजय वर्मा आलिया के पति के रोल में हैं. वह फिल्म डार्लिंग्स में विजय वर्मा का अपहरण कर शेफाली शाह के साथ मिलकर अपना बदला लेती दिखाई देंगी. ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले कई लोगों ने इसको लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

Advertisement

एक सोशल मीडिया यूजर ने #BanDarlings #boycottAliaBhatt के साथ ट्विटर पर लिखा, 'जेंडर की परवाह किए बिना सभी पीड़ितों पर विश्वास करें.' एक सोशल मीडिया यूजर ने फिल्म डार्लिंग्स को पोस्टर शेयर कर लिखा, नीचे दिए गए पोस्टर को देखकर क्या मैं सभी "पुरुषों और महिलाओं" से सिर्फ #BoycottAliaBhatt की अपील कर सकता हूं. इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आलिया भट्ट की फिल्म को लेकर अपना विरोध जताया है. आपको बता दें कि फिल्म डार्लिंग्स 5 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. आलिया भट्ट की यह फिल्म काफी वक्त से सुर्खियों में हैं. 

शिपा शेट्टी और राज कुंद्रा हुये स्पॉट बास्टियन वर्लिक में

Featured Video Of The Day
Mumbai में Rohit Arya ने बच्चों को हथियार क्यों बनाया? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon