Mirzapur के लिए कुछ इस खतरनाक अंदाज में तैयारी कर रहे हैं गुड्डू भैया, फैन्स बोले- एकदम बवाल

बॉलीवुड अभिनेता अली फजल अपनी बहुचर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर के तीसरे सीजन को लेकर सुर्खियों में हैं. इस सीरीज में उनके किरदार का नाम गुड्डू भैया है. इन दिनों मिर्जापुर 3 की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है. इस बीच अली फजल का एक वीडियो सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अली फजल

बॉलीवुड अभिनेता अली फजल अपनी बहुचर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर के तीसरे सीजन को लेकर सुर्खियों में हैं. इस सीरीज में  उनके किरदार का नाम गुड्डू भैया है. इन दिनों मिर्जापुर 3 की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है. इस बीच अली फजल का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह शानदार तरीके से वर्कआउट करते दिखाई दे रहे हैं. अली फजल के वीडियो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. उन्होंने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अली फजल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. 

वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. अली फजल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना लेटेस्ट वर्कआउट वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अली फजल जिम आउट फिट में नजर आ रहे हैं. वह वीडियो में अलग अंदाज में वर्कआउट करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने खास कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, 'मिर्जापुर की तैयारी के साथ !! एक बार में एक दिन! 

सोशल मीडिया पर अली फजल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'शरद शुक्ला को मारने की तैयारी करते हुए गुड्डू भैया.' दूसरे फैन ने अपने कमेंट में लिखा, 'गुड्डू भैया की वापसी'. तीसरे फैन ने लिखा, 'एकदम बवाल.' अन्य फैन ने लिखा, 'कालीन पीटेगा अब बहुत गंदा, गोली मारेंगे सीधा भैया.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर अली फजल के वीडियो की तारीफ की है. 

Darlings फिल्म को लेकर आलिया भट्ट ने NDTV से कही ये बात

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में कैसे लगी आग? चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल