बाबा निराला की इमेज बदलने 'आश्रम 3' में आई ईशा गुप्ता, बोलीं- अनजाने में मांगी मुराद पूरी हो गई

'आश्रम 3' में Esha Gupta की मौजूदगी नें दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है. इसके साथ ही साथ Aashram 3 से जुड़कर ईशा गुप्ता की तमन्ना पूरी हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आश्रम 3 में बाबा निराला का इमेज मेकओवर करेंगी ईशा गुप्ता
नई दिल्ली:

एमएक्सप्लेयर तैयार हैं अपनी सबसे बड़ी वेब सीरीज 'एक बदनाम-आश्रम 3' की रिलीज के लिए. बस कुछ ही दिनों का इंतजार और खुल जाएंगे इस बदनाम आश्रम के द्वार, जहां पर बाबा निराला, अब कलयुग के भगवान बनकर, फैलाएंगे अपनी माया का जाल. और इस जाल में इस बार, एक खूबसूरत हसीना आकर फंस गई है जो है ईशा गुप्ता. जी हां, आश्रम 3 में Esha Gupta की मौजूदगी नें दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है. इसके साथ ही साथ Aashram 3  से जुड़कर ईशा गुप्ता की तमन्ना पूरी हो गई है. प्रकाश झा के साथ पहले भी काम कर चुकी ईशा गुप्ता के लिए 'आश्रम 3' से जुड़ना, सपना पूरे होने जैसा है.

ईशा गुप्ता कहती हैं, 'मैंने जब लॉकडाउन के दरम्यान आश्रम देखी थी तब दुआ मांगी थी कि मैं भी इस आश्रम का हिस्सा बनूं और अनजानें में ही सही मेरी ये तमन्ना पूरी हो गई. ऐसा लग रहा है कि इस सीरीज का मिलना, कुदरत की तरफ से मेरे लिए तोहफे से भी बढ़कर है.'

Advertisement

बता दें कि Esha Gupta का किरदार इसमें इमेज मेकर स्पेशलिस्ट का है, जो बाबाजी को उनके कृत्यों और आश्रम में उनकी पहल को बढ़ावा देने और एक शक्तिशाली धर्मगुरु के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए है, उनकी शख्सियत को विस्तारित करने के लिये मदद करती है जो बड़े पैमाने पर अपने लोगों और समाज की भलाई के लिए काम करता है. पर क्या ईशा, बाबाजी और उनकी शिक्षाओं को बढ़ावा देने में कामयाब होगी, या वह बाबाजी और उनके कृत्यों का पर्दाफाश करेगी? रोल की तैयारी करते समय ईशा ने चरित्र की मानसिकता और व्यक्तित्व को समझने के लिए अपने एक मित्र से मार्गदर्शन भी लिया था.

Advertisement

प्रकाश झा द्वारा निर्मित और निर्देशित, MX Player ओरिजिनल सीरीज Aashram 3 में बॉबी देओल, अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, ईशा गुप्ता, सचिन श्रॉफ, अध्ययन सुमन, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर, अनुरिता के झा, रुशाद राणा, तन्मय रंजन, प्रीति सूद, राजीव सिद्धार्थ और जया सील घोष हैं. इस सीरीज के सारे एपिसोड 3 जून 2022 से एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित होंगे जो फ्री में देखे जा सकते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका