मर्डर के मौसम में प्‍यार की वापसी- 27 फरवरी को डिज्‍़नी+हॉटस्‍टार पर रिलीज हो रहा 'आशिकाना सीजन 3'

प्‍यार के इस मौसम में डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार ने एक दमदार ट्रेलर के साथ प्रशंसकों के चहेते ‘आशिकाना’ के तीसरे सीजन की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
27 फरवरी को रिलीज होगा 'आशिकाना सीजन 3'
नई दिल्ली:

प्‍यार के इस मौसम में डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार ने एक दमदार ट्रेलर के साथ प्रशंसकों के चहेते ‘आशिकाना' के तीसरे सीजन की घोषणा की है. अपराध और धोखे ने यश और चिक्‍की के बीच बन रही केमिस्‍ट्री को हवा दी थी और वे अलग होने के बावजूद प्‍यार के कारण एकजुट रहे. नया सीजन और भी बड़ा है, क्‍योंकि दर्शक कर्मा की वापसी देखेंगे और यश और चिक्‍की की जिन्‍दगी पर उसका क्‍या असर होता है. क्‍या वे रहस्‍य को उजागर कर सकेंगे और एक-दूसरे से फिर मिलेंगे?

ज़ायन इबाद खान और खुशी दुबे तीन गुना ज्‍यादा एनर्जी के साथ वापसी कर रहे हैं और इंद्रजीत मोदी, अनुराग व्‍यास, राघव तिवारी, गीता त्‍यागी, आदि जैसे टैलेंटेड एक्‍टर्स उनका साथ दे रहे हैं. गुल खान द्वारा निर्देशित और जेन के स्‍टूडियोज द्वारा निर्मित आशिकाना सीजन 3 सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर 27 फरवरी से स्‍ट्रीम होगा.

‘आशिकाना 3' के बारे में बात करते हुए ज़ायन इबाद खान ने कहा, "आशिकाना' काफी एडवेंचर वाला सफर रहा है. यश के किरदार में मुझे शारीरिक और मानसिक चुनौतियां मिलीं. जैसा कि आप जानते हैं, साइकोपैथ्‍स और अपराधियों से लड़ते हुए उसका प्‍यार इस सारे ड्रामे के बीच उलझकर रह जाता है".

Advertisement

अपनी भूमिका और नये सीजन के बारे में बात करते हुए खुशी दुबे ने कहा, "चिक्‍की मेरे लिये एक बड़ी प्रेरणा है, हमने उसे साड़ी में अपराधियों से लड़ते, कट्टरपंथियों का सामना करते और चाहे कुछ भी हो, मजबूती से खड़े रहते देखा है. इस नये चैप्‍टर में हम चिक्‍की को यश के साथ देखेंगे और वह अपने इस सबसे अच्‍छे साथी के साथ मिलकर अगले खतरे से निपटेगी. लेकिन इतना ही नहीं, यश और चिक्‍की के रिश्‍ते के बीच एक ज्‍यादा खतरनाक अपराधी भी होगा, बस दर्शकों को यह देखने के लिए इंतजार करना होगा".

Advertisement

निर्देशक गुल खान ने कहा, "हमें पहले दो सीजन में दर्शकों से बहुत तारीफ मिली है और हम यश और चिक्‍की के साथ प्‍यार का एक और सीजन पेश करते हुए सचमुच रोमांचित हैं. नये सीजन के साथ, आप प्‍यार, अपराध, रोमांच और कई नये किरदार देखेंगे. मुझे डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर 27 फरवरी को नये सीजन के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है". 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: India Pakistan War | Pahalgam Terror Attack | Delhi Rain | ISI | Pakistan Army | NDTV