OTT पर भी बज रहा है Uttar Pradesh का डंका, यूपी पर बेस्ड ये 5 बेहतरीन वेब सीरीज बनीं दर्शकों की पसंद

रंक्तांचल, रंगबाज़ से लेकर मिर्जापुर तक एक ऐसी लंबी फेहरिस्त है जिसके कहानी और किरदार उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए हैं. यूपी बेस्ड कहानियों में खासतौर पर क्राइम स्टोरीज़ दर्शकों की पहली पसंद है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
उत्तर प्रदेश पर आधारित वेब सीरीज
नई दिल्ली:

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इस वक्त वेब सीरीज का दबदबा देखने को मिल रहा है. ओटीटी की दुनिया में वेब सीरीज छाई हुई हैं. इन वेब सीरीज में हिंदी हार्टलैंड का कहानियों को खूब पसंद किया जाता है. फिर जब बात हिंदी हार्टलैंड की आती है तो उत्तर प्रदेश का नंबर सबसे पहले आता है. यूपी की कहानियों और लोकेशंस ने अपनी खास जगह बनाई है. रक्तांचल, रंगबाज से लेकर मिर्जापुर तक ऐसी लंबी फेहरिस्त है जिसकी कहानी और किरदार उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए हैं. उत्तर प्रदेश बेस्ड कहानियों में खास तौर पर क्राइम स्टोरीज दर्शकों की पहली पसंद है. तो चलिए नजर डालते हैं ऐसी पांच वेब सीरीज पर जो उत्तर प्रदेश से जुड़ी हुई हैं... 

Featured Video Of The Day
Israel Qatar News: पहले हमला, अब क़तर को सीधी धमकी! | Netanyahu का 9/11 वाला प्लान | World War 3?