"जिद है एक सूर्य उगाना है...": पंक्तियों के साथ योगी आदित्‍यनाथ ने PM मोदी के साथ तस्‍वीर की ट्वीट

  • 0:43
  • प्रकाशित: नवम्बर 21, 2021
यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी कमर कस चुकी है. पीएम मोदी दो दिन के लखनऊ दौरे पर हैं. पीएम के इस दौरे के बीच आज मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ट्वीट किया. उन्‍होंने दो तस्‍वीरें पीएम के साथ डाली, जिसमें पीएम मोदी योगी के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं. योगी ने ट्वीट में लिखा, हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अंबर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है.

संबंधित वीडियो