दुनिया भर में जहां खेती के लिए रसायनों और कीटनाशकों का इस्तेमाल होता है वहीं तेलंगाना के किसानों ने प्राकृतिक खेतीकर एक मिसाल पेश की है.एनाबावी गांव में प्राकृतिक खेती का प्रयोग कामयाब रहा, जिसके लिए इस गांव को 2016 में केमिकल फ्री घोषित किया गया था.इस गांव में खेती के दौरान न तो किसी तरह के रसायन का इस्तेमाल होता है और न ही किसी कीटनाशक का इस्तेमाल होता है. गांव के किसानों का कहना है कि यहां खेती के लिए सिर्फ और सिर्फ श्रम निवेश की जरूरत होती है.