पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधी अदालत ने मुंबई हमले के मास्टरमाउंड ज़की उर रहमान लखवी (Zakiur Rehman Lakhvi) को 15 साल की सजा सुनाई है. यह सजा आतंकियों को फंडिंग के मामले में सुनाई गई है. इसका 26/11 हमले से कोई लेना-देना नहीं है. लखवी मुंबई हमला (Mumbai Attack) मामले में 2015 से ही जमानत पर है. लखवी को पिछले हफ्ते ही गिरफ्तार किया गया था. लखवी पर कोर्ट ने 3 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी साफ किया है कि यह सजा किसी विशेष हमले को लेकर नहीं दी जा रही है, बल्कि टेरर फंडिग को लेकर दी जा रही है.