दिल्ली में ऑड-ईवन के बीच संसद के बजट सत्र का दूसरा दौर शुरू हुआ। दिल्ली सरकार ने सांसदों के लिए छह एसी बसों का अलग से इंतज़ाम कर रखा था, ताकि उन्हें संसद पहुंचने में असुविधा न हो, लेकिन गिने-चुने सांसद ही इन बसों में बैठकर संसद पहुंचे। कुछ सांसद तो आज ऑड डे पर इवन नंबर की गाड़ियों में बैठकर संसद पहुंच गए। वहीं इस नियम की गूंज राज्यसभा में भी सुनाई दी। समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल ने इस फ़ॉमूले के विरोध में अपनी आवाज़ उठाई तो कांग्रेस के आनंद शर्मा का भी उन्हें साथ मिला।