NDTV से बोलीं यूट्यूबर श्रुति आनंद – मैं ऑडियंस देखकर प्रोडक्ट लेती हूं

  • 2:22
  • प्रकाशित: मार्च 20, 2021
यूट्यूबर श्रुति आनंद ने NDTV से बात करते हुए कहा कि, “इंफ्लुएंसर तो पता नहीं मैं हूं या नहीं. लेकिन मुझे ये पता है कि मैं ब्यूटी और कॉमेडी के लिए गंभीर हूं. इसका मैंने खूबसूरत सा कॉकटेल बनाया है. मुझे पसंद था लोगों को सिखाना, मैं चाहती थी कि लोग मुझसे सीखें भी और एंटरटेन भी हों. और लोगों को मेरा कॉकटेल पसंद भी आ रहा है. मैं बता दूं कि वीडियो करते समय सबसे पहले मैं प्रोडक्ट देखती हूं कि हमारी ऑडियंस उसे खरीद सकती है कि नहीं, कई बार होता है कि प्रोडक्ट भले ही अच्छा क्यों न हो, ऐसे प्रोडक्ट काफी महंगे होते हैं, ऐसे में जब ऑडियंस उसे अफोर्ड नहीं कर पाते हैं तब हमें इससे फायदा नहीं होता है.”

संबंधित वीडियो