इंटरनेट प्लेटफॉर्म YouTube को भारतीय रचनाकारों एवं कलाकारों में अपार संभावनाएं दिखाई दे रही हैं। तभी उसने भारत में 850 करोड़ रुपए का निवेश करने का मन बना लिया है। यूट्यूब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नील मोहन ने गुरुवार को कहा कि यूट्यूब भारतीय रचनाकारों, कलाकारों और मीडिया कंपनियों के विकास में तेजी लाने के लिए 850 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की योजना बना रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्ष भारत में बनाए गए कंटेंट को देश के बाहर के दर्शकों द्वारा 45 बिलियन घंटे तक देखा गया। जबकि, पिछले तीन वर्षों में अकेले यूट्यूब ने पूरे भारत में रचनाकारों, कलाकारों और मीडिया कंपनियों को 21,000 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है।