NDTV से खास-बातचीत में राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पी गोपीचंद ने कहा कि पीवी सिंधु ने बीते कुछ वर्षों में शानदार खेल दिखाया है. पीवी सिंधु के गोल्ड मेडल से युवाओं को खासी प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि पीवी सिंधु की जीत से देश में बैडमिंटन को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. गोपीचंद ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने फाइनल में खेला वह अभी तक का उनका सबसे बेहतर प्रदर्शन था. मैं मानता हूं कि सिंधु आगे और भी अच्छा कर सकती है.