राजस्थान में पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में हर दिन पेपर लीक से जुड़े खुलासे हो रहे हैं। जांच की आंच अब राजस्थान लोक सेवा आयोग तक पहुंच चुकी है और आयोग के दो सदस्य अब एसओजी की गिरफ्त में हैं। ट्रेनिंग ले रहे 38 सहित कुल 42 चयनित अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इन खुलासों के बाद अब भर्ती रद्द करने की मांग भी तेज हो गई है। परीक्षा में शामिल हुए युवा इस भर्ती को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। उनकी दलील है कि पेपर लीक माफिया की वजह से काबिल विद्यार्थी बाहर रह गए और पैसे वालों का चयन हुआ। तीनों दिन के पेपर लीक हुए थे, इसलिए परीक्षा रद्द होनी चाहिए