मराठा आरक्षण का मुद्दा इन दिनों सरकार की गले की फांस बना हुआ है. सरकार आरक्षण देने के लिए तैयार है लेकिन उसके लिए जरूरी प्रक्रिया के लिए वक्त मांग रही है जबकि भूख हड़ताल पर बैठे मनोज जरांगे और समय देने को तैयार नही हैं. जरांगे का कहना है उन्हे अलग से नही बल्कि कुनबी के तहत OBC कोटे से ही आरक्षण चाहिए. सरकार की मुश्किल है कि अगर वो ओबीसी कोटे से देती है तो उसके तहत आने वाली दूसरी जातियां नाराज हो जाएंगी. सरकार मनोज जरांगे को नाराज करने की स्थिती में भी नही है क्योंकि पूरा मराठ समाज मनोज के साथ है और उनके एक आदेश पर मर मिटने को तैयार है.