नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद, जब भीड़ हटी, तो वहाँ बहुत सारी चीजें बिखरी हुई थीं। इनमें दस्ताने, मफलर, रूमाल, दुपट्टे, चप्पलें, जूते और सैंडल शामिल थे। ये सभी चीजें पुल, सीढ़ियों, एस्केलेटर और प्लेटफॉर्म पर इधर-उधर बिखरी पड़ी थीं। ये चीजें शायद किसी यात्री की थीं, जो उन्हें अपने साथ लाए थे और ये उनकी यात्रा का हिस्सा बनने वाली थीं। लेकिन अब ये सिर्फ यादें बनकर रह गई हैं। हो सकता है कि इन चीजों की कोई खास कीमत न हो, लेकिन इस मुश्किल समय में ये बहुत महत्वपूर्ण हैं।