आप कामयाब तब हो जब किसी और का हाथ थाम सको : अभिनेता सोनू सूद

पर्दे पर विलेन का किरदार करने वाले अभिनेता सोनू सूद असल जिंदगी में हीरो बन गए हैं. सोनू सूद ने निसर्ग की परवाह किए बिना भी मदद का काम जारी रखा. अपने तजुर्बे के बारे में सोनू सूद ने बताया कि उन्हें निसर्ग के चलते मदद करने में काफी मुश्किल पेश आई. तूफान के बीच लोगों तक मदद पहुंचाना अपने आप में चुनौती भरा था. सोनू ने कहा कि उन्होंने मुंबई में फंसे असम के लोगों तक मदद पहुंचाई. सोनू ने कहा कि आप कामयाब तब हो जब किसी और का हाथ थाम सको. सोनू ने कहा कि कोरोना के इस समय ने हमको सिखाया कि हमें दूसरों के लिए भी जीना चाहिए.

संबंधित वीडियो