Yogi Vs Akhilesh on Bulldozer: बुलडोजर पर योगी और अखिलेश आमने-सामने

  • 20:16
  • प्रकाशित: सितम्बर 04, 2024

 उत्तर प्रदेश की राजनीति में पिछले चौबीस घंटों से बुलडोजर की चर्चा तेज हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव को चुनौती दी है. योगी ने कहा कि बुलडोजर वही चला सकता है- जिसके पास दिल और दिमाग दोनों हैं. जवाब में अखिलेश बोले- बुलडोजर दिमाग से नहीं स्टीयरिंग से चलता है. आपको दोनों पक्षों का पूरा वार-पलटवार सुनाएंगे और साथ में ये भी बताएंगे कि बुलडोजर से बात शुरू हुई, वो आखिर कहां तक पहुंची....ये रिपोर्ट देखिए.

 

संबंधित वीडियो