प्रवासी मजदूरों के लिए बसों के मुद्दे पर योगी सरकार ने कांग्रेस पर लगाया फर्जीवाड़े का आरोप

कोरोना संकट की वजह से बने हालात के चलते लगातार पलायन कर रहे मजदूरों के मुद्दे पर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार और कांग्रेस पार्टी आमने सामने आ गई हैं. मजदूरों के मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार के सामने 1,000 बसों के जरिए प्रवासी मजदूरों को लाने का प्रस्ताव रखा था. जिस पर राज्य सरकारा द्वारा इन बसों और ड्राइवरों की लिस्ट मांगी गई थी. अब योगी सरकार का कहना है कि कांग्रेस का यह प्रस्ताव एक धोखा है. योगी सरकार ने दावा किया है कि जो लिस्ट कांग्रेस पार्टी ने सौंपी है उसमें ऑटो रिक्शा, टू व्हीलर और माल ले जाने वाले अन्य वाहनों के नंबर हैं.

संबंधित वीडियो