ये फ़िल्म नहीं आसां : मनीषा कोइराला से ख़ास मुलाकात

मनीषा कोइराला ने सुभाष घई की 'सौदागर' फिल्म से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था. हिंदी फिल्मों से पहले वह नेपाल में ऐड फिल्में किया करती थीं. वे बनना तो डॉक्टर चाहती थीं, लेकिन बन गई एक्टर. अब मनीषा की फिल्म आ रही है 'डियर माया'.