फिल्‍म रिव्‍यू 'डियर माया' : माया के किरदार में मनीषा कोइराला का जादू

'डियर माया' का निर्देशन सुनैना भटनागर ने किया है. फिल्‍म में मनीषा कोइराला, मदीहा इमाम और श्रेया चौधरी मुख्‍य किरदार में हैं.फिल्म की कहानी दो दोस्तों की हैं, जो शिमला में रहकर एक स्कूल में पढ़ती हैं. इन्‍हीं के पड़ोस में रहती है माया देवी, जो कभी बाहर नहीं निकलती और एक बेरंग जिंदगी जी रही हैं.