NDA सरकार में कई अहम मंत्रालय संभाल चुके यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के साथ अपनी नई सियासी पारी का ऐलान किया है. TMC में शामिल होने की वजह बताते हुए सिन्हा ने कहा, 'मैंने अप्रैल 2018 में BJP से इस्तीफा दिया था. उसके लगभग तीन साल पूरे हो गए हैं. मेरा कूलिंग ऑफ पीरियड पूरा हो गया था लेकिन BJP से इस्तीफा देने के बाद मैंने सोचा था कि अब दलगत राजनीति में नहीं आऊंगा लेकिन परिस्थितियां बदल गईं. 2018 के मुकाबले आज की परिस्थितियां ज्यादा खतरनाक हैं.'