Yash Dayal FIR: शादी का झूठा वादा और यौन शोषण..गंभीर आरोपों के बाद यश को होगी जेल ?

  • 2:11
  • प्रकाशित: जुलाई 08, 2025

Yash Dayal Breaking: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार खिलाड़ी यश दयाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. बीते दिनों ही एक युवती ने उनके ऊपर शादी का झासा देकर आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था. वहीं अब क्रिकेटर पर इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में BNS की धारा 69 के तहत यश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह गैरजमानती धारा है और अगर यश दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें अधिकतम 10 साल की सजा हो सकती है. #YashDayalFIR #CricketerYashDayal #RCBStarYashDayal #Ghaziabad

संबंधित वीडियो