यमुना के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस कारण यमुना बाजार इलाका पूरा जलमग्न हो गया है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. वहीं मुख्य सड़क पर पानी ना आ जाए, इस बाबत एनडीआरएफ की टीम बैरिकेडिंग करने में जुटी हुई है. वहीं, बीजेपी कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ितों की मदद करने में लगे हुए हैं.