लेखक और राजनेता पवन वर्मा ने कहा कि भारत एक उभरती विश्व शक्ति है. आज हमारी अर्थव्यवस्था विश्व में पांचवे स्तर पर है और संभावना है कि एक लोकतांत्रित देश आर्थिक तरक्की करेगा और अपने अंदरुनी मामले को सुधारने में सक्षम है. ऐसी परिस्थिति में भारत पर टिप्पणी होगी.