बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) की अगुवाई में शीर्ष पहलवानों की खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ उनके आवास पर बुधवार को बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) की गिरफ्तारी की मांग पर दोनों ही पक्षों के बीच बातें अटक गई है. इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर दोनों पक्ष में लगभग सहमति बन गई है. 6 घंटे से ज़्यादा समय तक पहलवानों की मंत्री के साथ बैठक चली. जानकारी के अनुसार अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से बृजभूषण के खिलाफ मजबूत चार्जशीट पुलिस की तरफ से पेश करने का वादा किया है.