रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने मंगलवार को एनडीटीवी से खास बातचीत की. साक्षी ने अपनी आगामी खेलों की तैयारी को लेकर कहा कि वे खुद को सुधारने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से वे एशियन गेम्स में 3 सेकेंड से चूक गईं. अब ऐसी गलती न हो इसके लिए लगातार प्रयास में लगी हैं और उन्हें पता है कि कहां कमी है. उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों से निशानेबाजी को बाहर निकालने की बात पर कहा कि ऐसा करना बिल्कुल गलत है और इससे खिलाड़ियों का मनोबल टूटता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि शूटिंग को वापस राष्ट्रमंडल खेलों में वापस ले लिया जाए. साक्षी ने 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक को लेकर कहा कि रेसलिंग में भारत का बेहतर प्रदर्शन रहेगा.