World Sleep Day 2025: आज world sleep day है..लोकल सर्किल की एक सर्वे रिपोर्ट सामने आई है जो बेहद चौंकाने वाली है..और भारतीयों की नींद उड़ाने वाली भी है..इस सर्वे में ये निकलकर आया है कि 59% भारतीय 6 घंटे से भी कम बिना बाधा वाली यानी uninterupted नींद ले पा रहे हैं। इनमें 38% वीकेंड या छुट्टी वाले दिन भी अपनी नींद पूरी नहीं कर पाते।