Haryana में बिना हाथों का दुनिया का सबसे छोटा Para Archer, सुनिए इस बच्चे के जस्बे की कहानी | Sports

  • 3:21
  • प्रकाशित: जुलाई 06, 2025

World's Youngest Para Archer: हरियाणा के फरीदाबाद का 6 साल का आयुष कुमार, जिसने बिजली के हादसे में अपने दोनों हाथ खो दिए, आज दुनिया का सबसे छोटा पैरा तीरंदाज बन गया है! कोच कुलदीप वेदवान की मदद से आयुष तीरंदाजी के गुर सीख रहा है और बड़े सपने देख रहा है। पैरालिंपिक विजेता शीतल देवी से प्रेरणा लेकर आयुष ने कमजोरी को अपनी ताकत बनाया। इस इंस्पायरिंग स्टोरी को देखें और जानें कैसे यह नन्हा शेर हौसले की मिसाल बन रहा