प्राइम टाइम : दिल्ली में जुटे शतरंज के हज़ारों खिलाड़ी

  • 34:46
  • प्रकाशित: जनवरी 18, 2019
दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्‍टेडियम में 9 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक शतरंज के खिलाड़ियों का खास जमावड़ा हुआ. यहां 2800 से अधिक शतरंज के खिलाड़ी आए और आपस में मुकाबला किया और यहां एक भव्‍य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. शतरंज खेलन के मामले में 200 देशों में भारत का स्‍थान पांचवां है.