NDTV Khabar

World Mental Health Day 2021: डिप्रेशन, एग्‍जाइटी, अपनों को खोने का दुख, पहचानें डिप्रेशन को, Covid-19 और मेंटल हेल्‍थ पर डॉ. समीर पारिख से खास बातचीत...

 Share

World Mental Health Day 2021: COVID-19 का डर, वर्क फ्रॉम होम के बाद घर से दफ्तर जाने की डिप्रेशन/एंग्जायटी (Depression and Anxiety), अपनों को खोने का दुख, सुसाइडल थॉट्स( Suicidal Thoughts), काम का दबाव, घर में कैद होने का तनाव, घरेलू हिंसा (Domestic Violence) और डिप्रेशन के बीच बच्‍चों का मानसिक विकास ये सभी ऐसे मुद्दे हैं जिन्‍होंने कोविड काल में मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य Covid-19 and Mental Health) को प्रभावित किया. World Mental Health Day 2021 पर मानसिक तनाव और हालातों पर डॉ. समीर पारिख (Psychiatrist, Director - Fortis National Mental Health Program, Fortis Healthcare) के साथ एनडीटीवी सेहत वेहत टीम से अनिता शर्मा ने की खास बातचीत.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com