Share Market News: एनएसई रिपोर्ट के अनुसार,2024 में भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड 2.3 करोड़ नए निवेशक जुड़े, जो अब तक की सबसे बड़ी वार्षिक बढ़ोतरी है। निवेशकों की औसत आयु 2020 में 41.1 साल से घटकर 2024 में 35.8 साल हो गई, और महिला निवेशकों की भागीदारी 23% से बढ़कर 24% हो गई है।इस वीडियो में हम इस रिपोर्ट के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा करेंगे और देखेंगे कि ये बदलाव भारतीय शेयर बाजार में कैसे नए अवसर और चुनौतियाँ ला रहे हैं। IPO News | Tommorow Nifty 50 Prediction | Option Trading | Bank Nifty | Sensex