World Head Injury Awareness Day 2024: आज वर्ल्ड हेड इंजरी अवेयरनेस डे है। कुछ सावधानी से हेड इंजरी को रोका जा सकता है। भारत में हर मिनट 3 लोगों की मौत हेड इंजरी से होती है। साथ ही बंजी जंपिंग करने वालों को जंपिंग के वक्त कोई छोट नहीं लगती, लेकर इस एक्टिविटी के 24 से 48 घंटे बाद हेड इंजरी का पता चलता है। आखिर बिना चोट लगे कैसे हो जाती है इंजरी और क्या सावधानी बरतें कि हेड इंजरी से बचा जा सके? वहीं हेड इंजरी की शिकायत लिए 70% बच्चे वैसे होते हैं जो बालवनी से गिरने की वजह से हेड इंजरी के शिकार हो जाते हैं। हेड इंजरी के तमाम पहलुओं पर संवाददाता परिमल कुमार ने बात की एम्स के न्यूरो सर्जन डॉक्टर दीपक गुप्ता और राम मनोहर लोहिया के न्यूरो सर्जन डॉक्टर शरद पांडे से।