वर्ल्डकप 2019 में आज 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने कमाल कर दिया. उनकी शतकीय पारी की वजह से टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की और 9 मैचों में अपने अंकों की संख्या को 15 तक पहुंचा दिया. टीम इंडिया ने जीत के लिए जरूरी 265 रन का टारगेट 43.3 ओवर में महज तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. यह मैच रोहित शर्मा के नाम पर रहा. उन्होंने अपनी आज की शतकीय पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम पर किए. रोहित ने वर्ल्डकप 2019 में आज अपना पांचवां शतक बनाते हुए एक वर्ल्डकप में सर्वाधिक चार शतक लगाने के कुमार संगकारा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. आज रोहित (647) इस वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के एक वर्ल्डकप में सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड (673 रन) को तोड़ने से वे 27 रन ही पीछे हैं. स्वाभाविक रूप से रोहित ही मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए.