देश में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) से अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों का आंकड़ा 9 हजार पार कर गया है. महाराष्ट्र में निर्माण कार्य में लगे मजदूर बिना पैसा और बिना राशन के अपनी जिंदगी काट रहे हैं. अब उन्हें बस एक ही उम्मीद है कि वो किसी भी तरह से घर वापस चले जाएं.